रुपईडीहा बहराइच । भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा की विद्युत विभाग कर्मचारी की विधवा अपने पति के मरने के पश्चात आधा पेंशन की धनराशि गुजारा बसर करने के लिए पाने का हकदार विगत एक साल से मध्यांचल विद्युत वितरण नि.लि. प्रधान कार्यालय बहराइच के पेंशन कार्यालय का चक्कर लगाने के पश्चात अब न्याय की गुहार लगाने के लिए जनपद बहराइच के जिला अधिकारी डा. दिनेश चंद्र के जनता दर्शन पर दस्तक लगाने के लिए अपने पुत्र के साथ कार्यालय पहुंचकर फरियाद की गुहार लगाई । गौरतलब है कि महिला का पति विद्युत विभाग का कर्मचारी जो 2000 पांच में सेवानिवृत हुआ जो 2016 तक पेंशन की धनराशि प्राप्त करता रहा लेकिन मरने के पश्चात उसकी विधवा महीन कला आधी पेंशन का हकदार पेंशन की धनराशि के लिए दर-दर भटक रही है नहीं मिला अभी तक न्याय । जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र पढ़कर कार्रवाई का निर्देश दिया इस संबंध में पीड़िता महीन कला पत्नी स्वर्गीय बाल बहादुर निवासी केवलपुर रुपईडीहा का कहना है कि बहराइच के पेंशन कार्यालय विद्युत विभाग के बाबू के पास आवश्यक प्रपत्र मैंने सभी जमा कर दिया है लेकिन अभी तक कोई का आवश्यक कार्यवाही नहीं किया गया । महिला भुखमरी के कगार पर है दर-दर न्याय के भटक रही है नई सरकार बनने के पश्चात महिला को थोड़ा आशा जगी की वर्तमान मे योगी सरकार में हमें न्याय अवश्य मिलेगा।बताते चले कि पिड़ता का पति बल बहादुर के पेशन आदेश सँख्या1289 दिनांक 05.10.05 को अपने ग्रेजुएटी का भुगतान भी लिया है तथा वर्ष 2016 तक पेंशन की धनराशि बराबर प्राप्त करता रहा लेकिन मरने के उपरांत महिला पेंशन के लिए आश्रित बच्चों ने समयानुसार प्रयास न करने के कारण तथा जिम्मेदार विभागीय कर्मचारियों के उत्पीड़न के कारण महिला महिला का पुत्र करो ना महावारी के कारण तथा निराश होकर पेंशन के लिए पैरवी करना बीच में बंद कर दिया था लेकिन बच्चों का सहारा न मिलने के कारण महिला ने पुःन अपने छोटे बच्चे के साथ आधी पेंशन की धनराशि के लिए विभाग के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही है क्या नई सरकार के बदलने के पश्चात महिला को न्याय मिल मिलेगा इस की आस में जिंदा है।
एक साल से पेंशन के लिए भटक रही विधवा महिला ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित