बहराइच। जिले में सुबह से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्र पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।बहराइच जनपद के 104 परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से बोर्ड के हाई स्कूल का पेपर शुरू हुआ। दो साल बाद हो रही परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।शहर में स्थित महाराज सिंह इण्टर कालेज, पंड़ित विशाल शुक्ल इण्टर कालेज बौवा बाज़ार हुज़ूरपुर व फूलबख्श इण्टर कालेज हुज़ूरपुर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वहीं सुबह आठ बजे कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य नकल विहीन परीक्षा पर ध्यान दें। सभी जगह सीसीटीवी कैमरा भी अनिवार्य है।
डीएम और एसपी ने लिया बोर्ड परीक्षा का जायजा, नकल विहीन परीक्षा पर दिया जोर



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि