सुजौली, बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट के चहलवा ग्राम सभा के कैलाश नगर गांव में लाल जी पुत्र महावीर निवासी सिरसियनपुरवा की गाय को घर के पास तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया पिछले एक महीने से लगातार कैलाश नगर व कुरकुरी कुआं गांव में तेंदुए का आतंक है

इस दौरान ग्रामीण काफी दहशत में है ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ रात में अकसर आबादी क्षेत्रों में दिख जाता है वह इससे पहले दो महिलाओं को घायल भी कर चुका है वन विभाग की तरफ से कैलाश नगर गांव के समीप पिंजड़ा भी लगाया गया है लेकिन अभी तक वन विभाग के पकड़ में तेंदुआ नहीं आ सका है गांव निवासी रामु ओर संदीप ने बताया कि कैलाश नगर गांव के खेतों के बीच बने घर से तेंदुए ने गाय को अपना शिकार बनाया और घसीट कर खेत में ले गयाग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दे दी है



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि