Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वीडीओ ने समीक्षा बैठक आयोजित कर विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए दिए दिशा निर्देश

Spread the love

बाराबंकी । जनपद के ब्लाक रामनगर के सभागार में खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से श्री त्रिपाठी ने कहा कि गांवो मे चल रहे विकास कार्यो को समय से पूर्ण कराये।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायतो के सचिव और सहायक ग्राम पंचायत आपरेटरो से विकास कार्यो के प्रगति की जानकारी लेकर अधूरे कार्यो को समय मे पूर्ण कराये जाने का दिशा निर्देश दिया। सरकार की मंशा के अनुरूप समय से कार्य पूर्ण कराना हम सबकी प्राथमिकता है। वृद्वा पेंशन योजना में सभी लाभार्थियों का आधार अपडेट करवाने को कहा जिससे लाभार्थियों के अकाउंट में समय से पैसा उनके खाते में पहुंच जाय। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास किसी कारण वश अपूर्ण है उसे अभिलंब पूर्ण कराये जाने को कहा।ग्राम पंचायत भवन जल्द से जल्द व्यवस्थित कराये जिससे वहां के निवासियों को किसी कार्य के लिये ब्लॉक के चक्कर न लगाने पड़े।सामुदायिक शौचालय निजी शौचालय मनरेगा आदि योजनाओं को तय समय मे पूर्ण करे।विकास कार्यो मे गुणवत्ता बरकरार रहे। इस मौके पर एडीओ पंचायत राम आसरे, ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे, विजय कुमार, कमलेश कुमार, प्रताप नारायण यादव, निखिल कनौजिया,मनोज कुमार मिश्रा, ऋषभ पांडे, अखिलेश्वर सहित ग्राम पंचायतो के सहायक सचिव आपरेटर उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon