सुजौली, बहराइच ।सुजौली थानाक्षेत्र के गरेडियनपुरवा में दोपहर सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक का इलाज निजी चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है ग्रामीणों के मुताबिक सुजौली थाना क्षेत्र के गरेडियनपुरवा में सनी पुत्र मनी निवासी आम्बा विशुनापुर किसी काम से सुजौली के भेसाही जा रहा था इस दौरान सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ने से युवक बाइक सहित हादसे का शिकार हो गया हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटनास्थल पर मौजूद मनोज व विशाल पोरवाल ने तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी व निजी चिकित्सक के यहां युवक को भर्ती कराया जहां घायल सनी का इलाज हो रहा है
सड़क हादसे में बाइक सवार हुआ घायल



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।