गोला गोरखपुर।गोला तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बड़हलगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल व प्राथमिक विद्यालय धोबौली पर भगतसिंह राजगुरु सुखदेव की शहीदी दिवस पर उन्हें याद किया गया।प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद ने कहा कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को तीनों वीर सपूतों को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी। लाहौर षणयंत्र के आरोप में उन्हें फांसी दी गई थी।इन संदेशों के जरिए भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को करिये नमन ,जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को।फंदे से मुहब्बत थी हम वतन के मतवालों को।जमाने भर में मिलते है आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता।नोटों में लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हे कई।मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।देश के शहीदों को नमन।जय हिन्द जय शहीदी दिवस।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद राम किशुन सिंह धर्मेंद्र कुमार राव, अर्चना जायसवाल ,प्रियंका मौर्या, मालती, सोनमती, प्रेमबाला, माधुरी ,पुनिता, प्रेमशीला, कमलावती, उर्मिला ,नितिन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय पर मनाया गया शहीदी दिवस



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि