कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार की देर शाम प्रसव के दौरान महिला और कुछ समय बाद नवजात शिशु की भी मौत हो गई। इसके लिए संविदा पर तैनात एएनएम को दोषी ठहराते हुए स्वजन ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। थाना खड्डा क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव निवासी के अफरोज अपनी पत्नी जाहिदा का प्रसव कराने एएनएम सेंटर पर ले गए। वहां संविदा पर तैनात एएनएम प्रसूता को कोटवा बाजार में स्थित संचालित निजी अस्पताल में ले गई। वहां प्रसव के दौरान महिला की और कुछ समय बाद नवजात शिशु की भी मौत हो गई। उसके बाद एएनएम ने जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। स्वजन जच्चा-बच्चा को लेकर पडरौना के किसी निजी अस्पताल गए। वहां के चिकित्सक ने बताया कि काफी पहले दोनों की मौत हो चुकी है। स्वजन रात में ही प्रसव कराने वाले अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। शुक्रवार की सुबह सड़क जाम की आशंका को देखते हुए थानाप्रभारी गिरिजेश उपाध्याय पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और स्वजन को समझाकर अस्पताल के बाहर जमा हो रही भीड़ को हटवाया। स्वजन ने दोनों का शव दफना दिया। एसएचओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित