Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महिला सहित नवजात शिशु की मौत होने से स्वजन ने किया हंगामा

Spread the love

कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार की देर शाम प्रसव के दौरान महिला और कुछ समय बाद नवजात शिशु की भी मौत हो गई। इसके लिए संविदा पर तैनात एएनएम को दोषी ठहराते हुए स्वजन ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। थाना खड्डा क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव निवासी के अफरोज अपनी पत्नी जाहिदा का प्रसव कराने एएनएम सेंटर पर ले गए। वहां संविदा पर तैनात एएनएम प्रसूता को कोटवा बाजार में स्थित संचालित निजी अस्पताल में ले गई। वहां प्रसव के दौरान महिला की और कुछ समय बाद नवजात शिशु की भी मौत हो गई। उसके बाद एएनएम ने जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। स्वजन जच्चा-बच्चा को लेकर पडरौना के किसी निजी अस्पताल गए। वहां के चिकित्सक ने बताया कि काफी पहले दोनों की मौत हो चुकी है। स्वजन रात में ही प्रसव कराने वाले अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। शुक्रवार की सुबह सड़क जाम की आशंका को देखते हुए थानाप्रभारी गिरिजेश उपाध्याय पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और स्वजन को समझाकर अस्पताल के बाहर जमा हो रही भीड़ को हटवाया। स्वजन ने दोनों का शव दफना दिया। एसएचओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon