Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जनपद महराजगंज में कल मनाई जाएगी होली का त्यौहार आम जनमानस में बड़ी तैयारियां

Spread the love

रिपोर्ट-औरंगजेब शेख

महराजगंज।भारत के तमाम हिस्सों में भले ही होली का त्योहार आज मना लिया गया हो परंतु उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में रंगों की होली कल खेली जायेगी । इसको लेकर जनपद की सड़कों पर जबरदस्त तैयारियां देखने को मिली हैं। आपको बताते चलें कि जिले भर में होली का त्यौहार शनिवार को मनाया जायेगा । इसको लेकर युवाओं की अलग – अलग टोलियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया है।जनपद के नगर में पिचकारियों और रंग,गुलाल की दुकानें ऐसी सजाई गई हों जैसे कोई बड़ा महोत्सव हो। नगर के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण कर जायजा लिया गया तो देखा कि कल होली का त्योहार मनाने के लिए नौजवानों द्वारा अनेक प्रकार की तैयारियां की गई हैहोली का त्योहार इस लिए मनाया जाता है कि हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका से भक्त प्रहलाद को लेकर अग्नि में प्रवेश करने को कहा ,उसनें हामी भर दी परंतु वह अपने वरदान के बारे में भूल गई कि यदि किसी और के साथ जाएगी तो वह खुद ही जल जाएगी और हिरण्यकश्यप की बातों में आ गई , हुआ भी यही होलिका जल गई और भक्त प्रहलाद बच गए, तभी से होली के एक दिन पहले देशभर में होलिका दहन होता है और दूसरे दिन रंगों की होली खेली जाती है । इसी कड़ी में महराजगंज जिले में शनिवार को होली खेली जायेगी।आम जनमानस तथा युवाओं में बड़ हर्ष है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon