रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
श्यामदेउरवा–महराजगंज। जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की हकीकत कहानी सामने उभर कर आई हैं पब्जी गेम खेलने के दौरान एक शादीशुदा महिला को एक युवक के प्यार में पागल होकर घर छोड़कर हुई फरार और जा पहुंची बिहार पुलिस की जाँचोपरांत महिला को बिहार से श्यामदेउरवा लाने का मामला प्रकाश में आया है ऐसे मामले बड़े-बड़े शहरों में सुने जाते थे परंतु अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह मामला प्रकाशित हो रहा है वाह रे पब्जी गेम क्या आशिक के प्यार में कर दिया बेकरार अब यह पब्जी गेम बिना काम के बैठे लोगों को टाइमपास करने का एक जरिया बन गया है। ऐसे में और सारे ऐसे एप्स हैं जिसके वजह से एक दूसरे से बेहद मोहब्बत यानी करीब करने में सहायता प्रदान करता है आजकल ऑनलाइन फ्रॉड में फस कर बहुत सारी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि प्रकार की बहुत सारी आनलाइन एप्स हैं जिसके जरिए प्यार के किस्से सुने होंगे परंतु इस मोहब्बत का दास्तान कुछ और ही बता रहा है महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने पब्जी गेम खेलने के दौरान बिहार के एक युवक से ऑनलाइन प्यार कर बैठी कुछ दिनों बाद यह एम्स बंद हो गया तो शादीशुदा महिला ऑनलाइन फोन पर बात करती रही प्यार परवान चढ़ने लगा शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए अचानक बिहार पहुंच गई परिजनों द्वारा बहुत खोजा गया परंतु कहीं कुछ सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस का सहारा ले लिया और एक तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा दी मिली जानकारी के अनुसार भारत में पब्जी गेम अब बंद हो चुका है लेकिन परिजनों ने बताया कि शादीशुदा महिला कुछ दिन पहले पब्जी गेम की बहुत शौकीन थी और लगातार पब्जी गेम खेलने में लगी रहती थी और खेलती रहती थी इसी दौरान उसकी एक युवक से पहचान हो गई जो बिहार का निवासी बताया जा रहा है पब्जी गेम के जरिए धीरे धीरे उक्त युवक से दोस्ती हो गया और वह मोहब्बत मे बदल गया पब्जी गेम बंद होने के बाद दोनों एक दूसरे से फोन में बतियाते रहे परिजनों ने बताया कि शादीशुदा महिला सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर सुबह तक जब भी वक्त मिलता था फोन पर बात करती रहती थी आपको बता दें कि फोन पर प्यार का सिलसिला चलता रहा एक दिन शादीशुदा महिला अपने पब्जी गेम प्रेमी से मिलने के लिए मन बना लिया अचानक 3 मार्च को वह महाराजगंज से सीधे बिहार पहुंच गई इसके बाद शादीशुदा महिला के परिजनों ने खोजबीन जारी कर दी थक हार कर श्यामदेउरवा पुलिस को तहरीर देकर उक्त मामले को दर्ज करवा दी गई श्यामदेउरवा पुलिस की सहयोग से बुधवार की देर रात शादीशुदा महिला को बरामद कर लिया गया और जाँचोपरांत के बाद उक्त महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।हमारे संवाददाता अम्बरीष शर्मा ने बताया कि आनलाइन प्यार उम्र भर के लिए एक घातक साबित हुआ है।बहुतों की जिन्दगी बर्बाद हो चुकी है ऐसा करना अपने जीवन को धोखा देने जैसा है।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा