पैसे न देने पर आंखों में नहीं डाला लेंस
रिपोर्ट- दीपक शर्मा
अलीगढ़-अलीगढ़ जिला अस्पताल का है जहां मरीज के पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया आंख का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल कर्मचारियों द्वारा रिश्वत के रूप में मांगे गए 35 सौ रुपये न देने पर अस्पताल स्टाफ ने मरीज की आंख के ऑपरेशन के दौरान लैंस नही लगाया, जिससे मरीज की आंख खराब होने की नॉबत आ गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता मिश्रा पत्नी अजीत मिश्रा निवासी संजय गांधी कॉलोनी की रहने वाली हैं पीड़िता का कहना कि उनके ससुर सुरेश चंद शर्मा की आंख में मोतियाबिंद है जिसका ऑपरेशन 16 फरबरी को जिला अस्पताल में कराया गया था। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान अस्पताल स्टाफ द्वारा उनसे ऑपरेशन के लिए 35 सौ रुपये रिश्वत मांगी गई थी जिसका परिजनों ने विरोध किया था। वहीं परिजनों का कहना कि पैसे न देने पर ऑपरेशन तो कर दिया लेकिन आंखों में लेंस नही लगाया और पट्टी कर दी। वहीं कुछ समय बाद जब मरीज को समस्या हुई तो परिजनों ने दीनदयाल अस्पताल में परीक्षण कराया जहां मरीज की आंख में लेंस नही था और मरीज की आंख की स्तिथि खराब हो चुकी थी। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के आचार्य भरत तिवारी संगठन मंत्री को पूरे मामले को लेकर मलखान सिंह हास्पिटल मे cms का घिराब किया पुलिस व जिला अस्पताल की सीएमएस से शिकायत की तो सीएमएस डॉक्टर ईश्वरी देवी बत्रा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी कर्मचारी को विभाग से हटा दिया गया है और आरोपी के खिलाफ जांच बिठा दी गई है। वही पूरे मामले पर कार्यवाही को लेकर आज मरीज के परिजनों ने अस्पताल में धरना दे दिया और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है। जिसमे मोजूद रहे सोभित भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष अमित वाष्णैय जिला अध्यक्ष पवन भारद्वाज प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधांशु पारासर नगर अध्यक्ष हिमांशु पारासर व अन्य लोग मोजूद रहे



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा