रिपोर्ट- अरविंद कुमार
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व प्रभारी जिलाधिकारी/ अपर जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा जनपद के समस्त प्रशासनिक/राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी होलिका दहन, रंग भरी होली, जुमे की नमाज व शब्वेरात के त्यौहारों के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें महोदय द्वारा जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर सतर्कता बरतने तथा त्यौहारों को सकुशल मनाने हेतु आमजन मानस के लिये आवश्यक व्यवस्था जैसे बिजली, पानी, सफाई इत्यादि को सुचारु बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।इस अवसर पर गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।