कुशीनगर । जिले के पडरौना शहर में होली के अवसर पर हर वर्ष निकलने वाली श्री खाटू श्याम निशान यात्रा में शामिल झंडा थामे युवक का झंडा हाईटेंशन तार 11000 में टकरा जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहां पर मौजूद दुकानदारों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनका इलाज जारी रहा। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नगर में श्री खाटू श्याम निशान यात्रा निकाला जा रहा था। यात्रा नगर के बावली चौक पहुंचा था। हाथ में झंडा लेकर यात्रा में शामिल युवकों का झंडा हाईटेंशन तार में टकरा गया। जिससे नगर निवासी प्रभात बंका की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।जबकि पांच गंभीर रूप घायल हो गए।जबकि वह पर मौजूद दुकानदारों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां उनका इलाज जारी रहा, वहीं हाईटेंशन तार काफी नीचे था। बीच में लगे एक पुल टूट जाने से तार काफी नीचे था। जिस वजह से हादसा हुआ। बिजली विभाग को इसके लिए कई बार कहा गया लेकिन उसने कोई सुध नहीं ली कि टूटे हुए पोल को लगा सके।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा