मिहीपुरवा बहराइच । उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड़ ने अपने आवास सिंचाई कॉलोनी मोतीपुर में मंडल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटकर बधाई शुभकामनाएं दी । सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बल पर आज प्रदेश में योगी जी की दोबारा सरकार बनी है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी लोग जनता की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करवाने के लिए हमारे तक पहुंचाएं । कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ होने नहीं दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं का सम्मान भाजपा के लिए सर्वोपरि है । सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार गाड़ी में जाने के लिए आमजन के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही हैं।अब प्रदेश का और भी विकास तेजी से होगा ।इस मौके पर बलहा विधानसभा के पांचों मंडल के मंडल पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बनी भाजपा की सरकार सांसद अक्षयवर लाल गोंड़सांसद ने मंडल कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांट कर दी बधाई

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित