Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बहन हत्यारा भाई गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

Spread the love

बाराबंकी । वादी मोहर्रम अली पुत्र मुन्ना निवासी गैसापुर थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी ने थाना मोहम्मदपुरखाला पर सूचना दिया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री को किसी ने बहला-फुसला कर भगा ले गया है। इस पर थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु0अ0सं0-38/2022 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत कर तलाश की जा रही थी। 26. जनवरी.2022 को ही चप्पल व दुप्पटा सुबली नदी के किनारे प्राप्त हुआ था और-02.02.2022 को गुमशुदा का शव भी सुबली नदी से बरामद हुआ और शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार अभियोग में धारा 302/201 भादवि में तरमीम किया गया।स्वाट टीम व थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर 12.03.2022 को अभियुक्त इसरार पुत्र मोहर्रम अली निवासी गैसापुर थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा व साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त ने घटना के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया गया कि उसकी बहन अक्सर शाम व रात को घर पर नहीं रहती थी, जिससे नाराज होकर अभियुक्त/भाई इसरार ने -25 जनवरी.2022 की शाम को अपनी बहन को डांटते हुए डण्डे से मारने लगा तो सिर पर चोट आई और उसकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त इसरार ने बचने के लिए शव को झोपड़ी में छुपा दिया और घर पर अपनी बहन को गायब हो जाने बारें में बताया जिससे उसके परिवारीजन खोजबीन करने लगे एवं पुलिस को सूचना दिये। इधर दिनांक-25-26/01/2022 को ही रात्रि सभी के सो जाने पर इसरार ने बहन के शव को साइकिल से ले जाकर सुबली नदी में फेंक दिया और अपने बचने के लिए उसका दुप्पटा एवं चप्पल को नदी के किनारे रख दिया था।

[horizontal_news]
Right Menu Icon