बाराबंकी । वादी कपिल कुमार पुत्र स्व0 राजेश कुमार यादव निवासी रामपुर कैथी थाना देवा जनपद बाराबंकी ने थाना देवा पर तहरीर दी कि उसका चचेरा भाई शुभम पुत्र शिवराज दिनांक 06. मार्च.2022 को बिना बताये घर से चला गया था, जिसका शव ग्राम रामपुर कैथी के जंगल नावर झील खारजा के नाले में मिला है, जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है। इस सूचना के आधार पर थाना देवा पर मु0अ0सं0 81/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर 12. मार्च 2022 को हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त/पिता शिवराज उर्फ कुट्टा पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी ग्राम रामपुर कैथी थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि मृतक शुभम नशे का आदी था और लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उसके साथ दुर्घटना हो गयी तो वह अपने घर पर ही रहता था। मृतक शुभम अक्सर अपनी बहनों पर बुरी नियत रखता था, जिसके कारण घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इससे क्षुब्ध होकर पिता शिवराज ने अपने बेटे शुभम की गला दबाकर हत्या कर दी ।
बेटे की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार भेजा गया जेल



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि