रिपोर्ट-धीरज प्रजापति
निचलौल–महराजगंज।जिले के निचलौल थाना परिसर में आज दिनांक 11/03/22 दिन शुक्रवार को थाना निचलौल में क्षेत्राधिकारी निचलौल डी.के. उपाध्याय व निचलौल थाना प्रभारी सुनील राय की मौजूदगी में होली के महापर्व को ध्यान में रखते हुए निचलौल थाना परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक की गई। निचलौल क्षेत्र से आये हुए गणमान्य लोगों से विचार विमर्श किया गया।और उनकी समस्याओं को सुना गया और पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक होलिका दहन करने तथा होली के महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया से किसी भी व्यक्ति को त्यौहार के मौके पर कोई समस्याएं आती है तो लोग तत्काल रुप से पुलिस प्रशासन की मदद ले सकते हैं।क्षेत्राधिकारी डीके उपाध्याय व थानाध्यक्ष निचलौल द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाना हम सभी का परम कर्तव्य है।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा