संतकबीरनगर।थाना महुली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त नाम पता सचिन सिंह पुत्र स्व0 सिद्धप्रताप सिंह निवासी ग्राम झुड़िया बाबू थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को 01 किलो 200 ग्राम अवैध गॉजा के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 306/21 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, हे0का0 छोटेलाल, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर राव, का0 राजन, का0 विवेक ।
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त नाम पता सुमन पुत्र वगेदु निवासी कुशहरा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को 600 ग्राम अवैध गॉजा के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 202 / 21 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 रामसूरत यादव, हे0का0 धर्मनाथ यादव, का0 कृष्णनारायाण गौड़ ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।