Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दिल्ली से सोनौली को जा रही दवा से भरी डीसीएम के चालक से छीनकर कैलाश नामक व्यक्ति हुआ फरार 112 नम्बर की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

कोल्हुई,महराजगंज। महाराजगंज जिले में दिल्ली से लाई जा रही अंग्रेजी दवा से भरी डीसीएम सोनौली को ले जाते समय डीसीएम के ड्राइवर से छीन कर पनियरा क्षेत्र के कैलाश नामक व्यक्ति द्वारा लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से सोनौली को जा रही अंग्रेजी दवा से भरी डीसीएम यूपी 53 एफ टी 5727 के चालक प्रमोद कुमार से छीनकर पनियरा क्षेत्र का रहने वाला कैलाश नामक व्यक्ति लेकर फरार हो गया पीआरबी 2574 यानी 112 नंबर की पुलिस को सूचना मिलते ही घेराबंदी शुरू कर दी गई एस आई प्रमोद कुमार दुबे, कांस्टेबल संतोष कुमार चौहान,गाड़ी चालक कांस्टेबल रामवृक्ष द्वारा उक्त डीसीएम को एकसड़वां चौराहे से तेज रफ्तार से पीछा करते हुए ग्राम सभा रुदलापुर सिंह पेट्रोल पंप के सामने पकड़ लिया गया।और कोल्हुई पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया एसओ कोल्हुई अजीत सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल करने के बाद अग्रीम कार्यवाही की जाएगी

[horizontal_news]
Right Menu Icon