रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
कोल्हुई,महराजगंज। महाराजगंज जिले में दिल्ली से लाई जा रही अंग्रेजी दवा से भरी डीसीएम सोनौली को ले जाते समय डीसीएम के ड्राइवर से छीन कर पनियरा क्षेत्र के कैलाश नामक व्यक्ति द्वारा लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से सोनौली को जा रही अंग्रेजी दवा से भरी डीसीएम यूपी 53 एफ टी 5727 के चालक प्रमोद कुमार से छीनकर पनियरा क्षेत्र का रहने वाला कैलाश नामक व्यक्ति लेकर फरार हो गया पीआरबी 2574 यानी 112 नंबर की पुलिस को सूचना मिलते ही घेराबंदी शुरू कर दी गई एस आई प्रमोद कुमार दुबे, कांस्टेबल संतोष कुमार चौहान,गाड़ी चालक कांस्टेबल रामवृक्ष द्वारा उक्त डीसीएम को एकसड़वां चौराहे से तेज रफ्तार से पीछा करते हुए ग्राम सभा रुदलापुर सिंह पेट्रोल पंप के सामने पकड़ लिया गया।और कोल्हुई पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया एसओ कोल्हुई अजीत सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल करने के बाद अग्रीम कार्यवाही की जाएगी



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।