रिपोर्ट-औरंगजेब शेख सह ब्यूरो साफ संदेश महाराजगंज
महराजगंज। टीकाकरण अभियान को गति देने और कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूट ना जाए इसके तहत मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया गया है।केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं में होने वाले गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के विभिन्न हिस्सों में चिन्हित कर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। इसके प्रति आमजन को जागरुक भी करना आवश्यक है इस मौके पर एएनएम प्रियंका,आशा मिना,आंगनबाड़ी मिना श्रीवास्तव, सरोज मिश्रा, अवधेश पाण्डेय,राघवेंद्र राय,सद्दाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।