सुजौली में आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को राशन बांटा गया
सुजौली, बहराइच । आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं छोटे बच्चों को पोषाहार का वितरण किया गया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को पोषाहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।सोमवार को ग्राम सुजौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-में कार्यकत्रि शांति देवी द्वारा गर्भवती महिला और धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पोषाहार बांटा गया। शांति देवी ने बताया है कि हर माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार दिया जाता है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत सात से 3 वर्ष तक के 110 बच्चों को मसूर की दाल, दलिया, चने की दाल, गुड़ तथा 26 गर्भवती महिलाओं और 30 धात्री महिलाओं को मसूर की दाल, नमक, दलिया, चने आदि वितरण किया गया। वही सुजौली के ही द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र पर पौषाहार का वितरण किया गया।इस दौरान आंगनवाड़ी सहायिका पूनम ने बताया की गर्भवती व धात्री महिलाएं व बच्चों समेत 64 लोगों को निशुल्क राशन वितरण किया गया



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा