Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जनता तक नहीं पहुंच पा रहा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ

Spread the love

ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा किया जा रहा शौचालय निर्माण योजना में बड़ी धांधली

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा महराजगंज

लक्ष्मीपुर-महाराजगंज। जनपद महाराजगंज की लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया रघुवीर में बनाया गया शौचालय का निर्माण आधा अधूरा है उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के आवाम को नहीं मिल पा रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी गांवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है परन्तु एक वर्ष बीतने के बाद भी शौचालय का निर्माण आधा-अधूरा पड़ा हैं।सरकार द्वारा दिया गया भारी भरकम बजट बर्बाद हो रहा है।उक्त मामला ब्लॉक लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर का है यहां पर खुले में शौच मुक्त कराने के लिए पहले गांव में घर घर नि:शुल्क शौचालय बनाए गए। इसके बाद भी लोगों की सहूलियत के लिए गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। प्रशासन की दोष पूर्ण रवैया के चलते गांव में बने सामुदायिक शौचालय शो पीस बनकर रह गया हैं। लाखों रुपये की लागत से बना शौचालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम सभा हरैया रघुवीर में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। शौचालय के निर्माण की खानापूर्ति की शुरुआत उसके निर्माण से हो गयी थी। जगह का चयन करते समय लापरवाही बरती गयी। तथा जलभराव की जगह का चयन कर लिया गया। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना करीब साढ़े चार लाख रुपये की लागत से गांव हरैया रघुवीर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण वित्तीय वर्ष 2020-21 में करा दिया गया। जो अभी भी अधूरा पड़ा हैं। शौचालय के आसपास जल का जमाव हो जाता है । चारों ओर गंदगी फैलने से बड़ी बिमारी यानी महामारी जैसी संक्रमण होने की आशंका है। आसपास फैली गंदगी व शौचालय में अपूर्ण के कारण ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। लगभग साढ़े चार लाख रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने शौचालय की फोटो अपडेट कर गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया। हकीकत में गांव में बना सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी बना खड़ा है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अधिकांश सामुदायिक शौचालयों में कही ताला तो कहीं आधा अधूरे पड़े हैं। गांव में लोग आज भी खुले में व सड़कों पर शौच कर रहे हैं। इस संबंध ग्राम विकास अधिकारी पवन सिंह का कहना हैं। कि करीब 50 प्रतिशत पेमेंट पूर्व सचिव द्वारा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी और अधूरे शौचालय का निर्माण कार्य बहुत जल्द का लिया जाएगा

[horizontal_news]
Right Menu Icon