सहजनवां हरपुर बुदहट।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भेलाभार निवासी हरिहर शर्मा को अपर जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश पर बुधवार को उपनिरिक्षक मनोज कुमार गुप्ता द्वारा आरोपी के घर पहुंचकर उसके पिता को नोटिस तामिल कराया गया कि हरिहर शर्मा को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है। बताते चले की हरिहर शर्मा पुत्र पांचू शर्मा निवासी भेलाभार हरपुर बुदहट थाने से पूर्व में गुंडाएक्ट में पाबंद है। वह अपराधी किस्म का ब्यक्ति है। पिछले कई सालों से वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। हरपुर बुदहट पुलिस द्वारा उसे गुंडा एक्ट में पाबंद किया गया था। अब अपर जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा उसे छह माह के लिये जिलाबदर किया गया है।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा