बाराबंकी । जनपद बाराबंकी कस्बे के मुहल्ला रसूलपुर स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति स्थापना के लिए शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के कैलाश आश्रम से छाया व भुइहारे बाबा मंदिर होते हुए दूधेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में पीत परिधान में इंदु पांडेय, निधि तिवारी, अर्चना मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, सविता, मानसी, श्रेया, आयुषी, गीता, सरोज, रोहिनी, हिमानी व मनीषा सहित 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल रहीं। मंदिर के प्रबंधक एसके तिवारी व गनेश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि 27 फरवरी को मंदिर परिसर में हवन-पूजन होगा। 28 फरवरी को शिव परिवार व राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना व भंडारा होगा। एक मार्च को महाशिव रात्रि पर जागरण एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
भव्य कलश यात्रा निकाली सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा