Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

यूक्रेन में फंसे भारतीयों/भारतीय विद्यार्थियों की सहायतार्थ विदेश मंत्रालय भारतीय दूतावास हेल्पलाइन नंबर जारी- एडीएम।

Spread the love


संत कबीर नगर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह ने शासन द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में बताया है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों एवं भारतीय विद्यार्थियों को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिए शासन निरंतर प्रयासरत है तथा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्प लाइन नम्बर संचालित किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय भारतीय दूतावास हेल्पलाइन नम्बरः- +911123012113, +911123014104, +911123017905 कन्ट्रोल रूम नम्बर- 1800118797 (नई दिल्ली) भारतीय दूतावास, कीव यूक्रेन द्वारा अपेक्षा किया गया है कि दूतावास के वेबसाइट तथा सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्वीटर एवं इस्टाग्राम) पर सूचनाएं पोस्ट करे तथा उसका फालोअप करें, साथ ही निम्नाकिंत नम्बर निर्गत किये गये हैः- +380997300483, +380997300428, +380933980327, +380635917881, +380935046170 प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में है, उन तक सहायता पहुचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय हेतु रणवीर प्रसाद, आई0ए0एस0 राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग, उ0प्र0 शासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर 24 कन्ट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है, जिसका टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर- (0522)1070, मो0न0-9454441081 तथा ई-मेल rahat@nic.in है। जनपद संत कबीर नगर के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो यूक्रेन में है, से सम्बंधित परिजन सूचना, कार्यालय-जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण कलेक्ट्रेट परिसर संत कबीर नगर में तथा आपदा विशेषज्ञ के मो0न0-9598666578 पर दें साथ ही नीचे उल्लिखित प्रारूप पर सूचना ई-मेल- ddmasknup@gmail.com पर भी उपलबध कराया जा सकता है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon