बाराबंकी । जनपद के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल लोधेश्वर महादेवा में फागुनी महाशिवरात्रि मेला धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है। मेले के शुरुआत में प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था व उत्साह मेले को लेकर के नहीं दिखा। स्थानीय मीडिया द्वारा जब इस मुद्दे को उठाया गया तब जाकर नींद से सोए हुए प्रशासन की आंखें खुली और मेले में प्रकाश व पुलिस व अन्य व्यवस्था की गई। सूरतगंज व रामनगर ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों को भी साफ-सफाई के लिए मेले में लगाया गया है, इसके बावजूद भी मेले में कई जगह गंदगी का अंबार लगा है। यात्रियों के हिसाब से मेले में पर्याप्त शौचालय न होने के कारण आए हुए कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महादेवा ऑडिटोरियम व मेला क्षेत्र में कई जगह कानून व्यवस्था की दृष्टि से बैरीकेटिंग लगाई गई है, अभरण व बोहनिया तालाब में भी किनारे जाल इत्यादि लगाया गया। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण अबकी बार फागुनी मेले में भी कुछ कम कावड़िए आ रहे हैं, जिससे दुकानदार भी काफी परेशान दिख रहे हैं । कई दुकानदारों का कहना है कि दुकानों का किराया कैसे दिया जाएगा? मेले के निजी भूमि मालिकों का किराया भी अधिक है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा मेले की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
फाल्गुनी महाशिवरात्रि मेला पर दिख रहा चुनाव का असर



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा