बहरी भगाओ अपने क्षेत्रीय नेता को चुनने की अपील
रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़ । सिद्धार्थनगर शुक्रवार को शोहरतगढ़ में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सरफराज अंसारी के समर्थन में आई एम आई प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व भाजपा समर्थित प्रत्याशी चौधरी अमर सिंह पर हमला बोला कहा कि वह कहां गए। दिखाई नहीं पड़ते। उसी बीच बड़ा एलान करते हुए कहा कि यूपी में यदि भागीदारी मोर्चा की सरकार बनती है तो पहले ढाई साल के लिए बाबू सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री बनेगे। फिर ढाई साल के लिए दलित समाज का मुख्यमंत्री बनेगा। तीन उपमुख्यमंत्री बनाये जायेगे । पहला अल्पसंख्यक समाज का बनेगा दूसरा निषाद समाज का, तीसरा ओबीसी समाज का बनेंगे। ओवैशी और कुशवाहा सामाज के भागीदारी की लड़ाई लड़ रहे है। आज हम देखते है कि आजम खां मंत्री थे अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे आजम जेल बंद है। अखिलेश यादव बाहर घूम रहे है।चौथी मिशाल दे रहे है कि महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस के नवाब मलिक को जेल में भेज दिया गया ।ऐसे इल्ज़ाम में मुकदमा लगाया गया कि जब वह कानून ही नही था। लेकिन नवाब मलिक जेल में है और उसी सरकार के लोग बाहर घूम रहे है। समझो इस बात को मेरे दोस्तों । जब युवा पेपर देने जाता है तो पेपर लीक हो जाता है। जब युवा रोजगार की लड़ाई लड़ता हैतो पुलिस के डंडे चलते है।नौकरी मोदी जी नही देंगे तभी मोदी जी को आयडिया आया और बोल रहे है कि नौकरी का न पूंछो गोबर से पैसा कमाओ इसी इसी से जीवन यापन करो।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।