बांसगांव – गोरखपुर । बांसगांव क्षेत्र माल्हनपार बैरीहवा में ऋषि सेवा समिति माल्हनपार एवं पंडित महेंद्र राम घुरहू तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिवस पूज्य कथावाचक राघव ऋषि ने प्रवचन के दौरान कहा कि भगवान शिव और काशी के विषय में बताया कि काशी ज्योतिर्मयी भूमि है । काशी भूमि का नाश कभी नहीं होता। जब प्रलय होता है तब भगवान शिव अपने त्रिशूल पर इस भूमि को धारण करते हैं, अक्षय भूमि पर अक्षय कथा को प्राप्त कर हम सभी धन्य है ताकि अच्छा लाभ प्राप्त हो सके ।भागवत शास्त्र का आदर्श दिव्य है। घर में रहकर के भगवान को कैसे प्राप्त किया जा सकता है इस शास्त्र ने सिखाया है। कथा के प्रसंग को आगे क्रम में उन्होंने बताया कि जिस समय सुखदेव जी परीक्षित को कथा सुना रहे थे उस समय स्वर्ग के देवता मृत्युलोक पर आए एवं उन्होंने कहा कि स्वर्ग का अमृत हम राजा को देते हैं। और उसके बदले में हमें यह कथामृत दे दीजिए सुखदेव जी ने पूछा कि तुम्हें कौन सा अ मृत पीना है इस पर राजा ने कहा हमें स्वर्ग का अमृत नहीं चाहिए हमें केवल कथामृत ही चाहिए इसलिए व्यक्ति का जीवन कथा कथा से सवरता है। इस अवसर पर यजमान उपेंद्र तिवारी , धीरेंद्र तिवारी, सत्यानंद शुक्ला, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र शुक्ला, रेवती रमण जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, मनु मौर्य , रणजीत मौर्य, मुन्ना सिंह, रामसूरत, सूर्यमणि तिवारी, आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय, सुदर्शन जी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ऋषि सेवा समिति मालहनपर में शुरू हुआ सात दिवसीय भागवत कथा

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।