रिपोर्ट-अनिल कुमार राजभर
कुशीनगर । जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत पकड़ियार बाजार स्थित मदरसा उलूमे अस्र हाफिजनगर पकड़ियार बाजार के मदरसा परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन किया गया जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एनम नीरज मिश्रा द्वारा अपने सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से विद्यालय परिसर में वैक्सीनेशन कार्य किया गया 15 प्लस के 14 बच्चों कोवैक्सीन तथा 5 बच्चों को कोविड- शिल्ड का टीका लगाया गया इस वैक्सीनेशन में प्रधानाचार्य मंजूर अहमद कासमी तथा तफारूद्दीन व छठ्ठू गुप्ता द्वारा विशेष योगदान रहा।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।