रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
लक्ष्मीपुर,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के ब्लाक लक्ष्मीपुर तथा थाना पुरंदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया रघुवीर में बड़े ही धूमधाम तथा हर्षोल्लास एवं गाजेबाजे के साथ नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।धार्मिक रितिवाज तथा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर भैंसहवा समरधीरा चौराहा रघुनाथपुर होते हुए रोहिणी नदी के अमाहवा घाट पर पहुंच कर कलश भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा।यज्ञ का समापन आज दिनांक 21/02/2022 दिन रविवार से शुरू हो कर एक मार्च को समापन होगा। इस अवसर पर यज्ञ आयोजक पंडित गिरजेश शास्त्री प्रवचन कर्ता भागवत भूषण पण्डित चतुरानन मणि त्रिपाठी शैलेश शुक्ला ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार उमेश यादव अरविंद यादव चन्द्रकेश यादव लोकेश विकास निक्कू रिंकू राकेश यादव दीलिप यादव रामशंकर जायसवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा