रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
लक्ष्मीपुर,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के ब्लाक लक्ष्मीपुर तथा थाना पुरंदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया रघुवीर में बड़े ही धूमधाम तथा हर्षोल्लास एवं गाजेबाजे के साथ नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।धार्मिक रितिवाज तथा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर भैंसहवा समरधीरा चौराहा रघुनाथपुर होते हुए रोहिणी नदी के अमाहवा घाट पर पहुंच कर कलश भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा।यज्ञ का समापन आज दिनांक 21/02/2022 दिन रविवार से शुरू हो कर एक मार्च को समापन होगा। इस अवसर पर यज्ञ आयोजक पंडित गिरजेश शास्त्री प्रवचन कर्ता भागवत भूषण पण्डित चतुरानन मणि त्रिपाठी शैलेश शुक्ला ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार उमेश यादव अरविंद यादव चन्द्रकेश यादव लोकेश विकास निक्कू रिंकू राकेश यादव दीलिप यादव रामशंकर जायसवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।