Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नर्मदेश्वर नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे निकली शोभा यात्रा

Spread the love

सहजनवा । ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा स्थित नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में विधि विधान के साथ 5 देवी, देवताओं के मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा गाजे बाजे के साथ गांव भ्रमण के बाद यज्ञाचार्य संतोष तिवारी ने कराया।ग्राम सभा सिसवा में 9 दिवसीय राम कथा के छठे दिन भक्तो के भारी भीड़ के बीच गाजे बाजे तथा मधुर भक्ति संगीतके साथ हनुमान जी महाराज, माता पार्वती, कार्तिकेय, भगवान गणेश तथा काल भैरव जी के प्रतिमा के सिसवा, भेऊसा, झकही,सोनबरसा तथा बनझुनिया गांव का भ्रमण करते हुए पुनः शिव मंदिर सिसवा में वापस आकर यज्ञाचार्य संतोष तिवारी ने प्राण प्रतिष्ठा कराई।इस दौरान अमरनाथ विश्वभरनाथ सुधीर कुमार मिश्र पारस यादव विश्वनाथ शर्मा चन्दन अजय मिश्र राजेश मिश्र सुबाष मिश्र सहित बड़ी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।महिलाओं ने भगवान के महिमा की गीत भी गई।

[horizontal_news]
Right Menu Icon