सहजनवा । ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा स्थित नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में विधि विधान के साथ 5 देवी, देवताओं के मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा गाजे बाजे के साथ गांव भ्रमण के बाद यज्ञाचार्य संतोष तिवारी ने कराया।ग्राम सभा सिसवा में 9 दिवसीय राम कथा के छठे दिन भक्तो के भारी भीड़ के बीच गाजे बाजे तथा मधुर भक्ति संगीतके साथ हनुमान जी महाराज, माता पार्वती, कार्तिकेय, भगवान गणेश तथा काल भैरव जी के प्रतिमा के सिसवा, भेऊसा, झकही,सोनबरसा तथा बनझुनिया गांव का भ्रमण करते हुए पुनः शिव मंदिर सिसवा में वापस आकर यज्ञाचार्य संतोष तिवारी ने प्राण प्रतिष्ठा कराई।इस दौरान अमरनाथ विश्वभरनाथ सुधीर कुमार मिश्र पारस यादव विश्वनाथ शर्मा चन्दन अजय मिश्र राजेश मिश्र सुबाष मिश्र सहित बड़ी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।महिलाओं ने भगवान के महिमा की गीत भी गई।
नर्मदेश्वर नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे निकली शोभा यात्रा



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा