Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चित्कार से दहल उठा नौरंगिया गाव

Spread the love


🔴 कुशीनगर के नौरंगिया गांव मे कुंए मे गिरने 13 की मौत

रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर । जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार की रात तकरीबन दस बजे मटकोड की रस्म अदायगी के दौरान उस समय महिलाओं मे अफरातफरी मच गयी जब कुंए के स्लैब पर खडी महिला और बच्चियाँ स्लैब टूटने के कारण कुंए मे गिरने लगी।
कुएं पर रखा स्लैब टूट कर गिरने से करीब तीस लोग कुएं में गिर गए। हादसे में दो महिला और 11 बच्चियां समेत 13 लोगों की मौत गई। घटना के समय सभी लोग एक परिवार में हल्दी की रस्म के उत्सव में चल रहा डांस देख रहे थे। रातभर कई थानों की फोर्स रेस्कयू आपरेशन में जुटी रही। देर रात तक कुएं मे गिरे लोगो को बाहर निकाला गया। देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लगायत मुख्यमंत्री ने इस घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र का गुरुवार को शादी है। वैवाहिक रस्म के तहत महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में स्थित कुआं पर मटकोड़ करने गई थीं। उनके साथ युवती व बच्चियां भी भी गए हुए थे। बताया जाता है कि मटकोड के कार्यक्रम के दौरान एक तरफ महिलाए मिट्टी कोड रही थी वही दुसरी तरफ डांन्स हो रहा था जिसे देखने के लिए महिलाए, युवती और बच्चियाँ कुआं पर बने स्लैब पर खड़ा होकर डांस देखने लगे। इस बीच स्लैब भरभराकर टूट गया और स्लैब पर खडी तखरीबन तीस की संख्या मे महिला, युवती और बच्चियाँ कुए में समा गये। यह देख वहा कोहराम मच गया। सब घटनास्थल पर बचाव के लिए दौड़ पड़े। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस लोगों के साथ मिलकर सबको कुएं से निकाला।घटना की सूचना पुलिस को दी। दल-बल के साथ पहुची पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से राहत-बचाव कार्य तेज किया। जिन लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया, उन सबको जिला अस्पताल ले जाया गया। गांव से जिला अस्पताल तक हाहाकार मचा रहा। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। सबके शव जिला अस्पताल की मोर्चरी के पास रखा गया है।

🔴 मृतकों के नाम

1- पूजा यादव (20) पुत्री बलवंत
2- शशिकला (15) पुत्री मदन
3- आरती (13) पुत्री मदन
4- पूजा चौरसिया (17) पुत्री राम बड़ाई
5- ज्योति चौरसिया(10) राम बड़ाई
6- मीरा (22) पुत्री सुग्रीव
7- ममता (35) पत्नी रमेश
8- शकुंतला (34) पत्नी भोला
9-परी (20) पुत्री राजेश
10- राधिका (20) पुत्री महेश कुशवाहा
11- सुंदरी (9) पुत्री प्रमोद कुशवाहा

🔴 मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा

डीएम एस राजलिंगम एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि इस लोमहर्षक घटना से सभी स्तब्ध हैं. घटना में लापरवाही कहां कैसे हुई इसकी जांच कराई जा रही है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने रेस्क्यू आपरेशन कर कई लोगों को बाहर निकाला.

🔴 शादी समारोह की रस्म देख रहे थे लोग

हादसे की खबर से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस गांव वालों की मदद से बचाव का काम सुबह तक जारी रखा। चश्मदीदों के मुताबिक नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में शादी के दौरान गांव की महिलाएं लड़कियां शादी वाले घर के पास कुएं पर खड़ीं थीं. हल्दी की रस्म निभाई जानी थी. अधिक संख्या में महिलाओं लड़कियों के खड़े के कारण अचानक कुएं पर लगी लोहे की जाली टूट गई. जाली टूटते ही महिलाएं लड़कियां कुएं में जा गिरी. बताया गया कि हादसे में दो महिलाओं 11 बच्चियों सहित कुल 13 लोगो की मौत हो गई।

🔴 डेढ घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

हादसे के बाद एंबुलेंस भी सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तो एंबुलेंस नहीं आई। फिर जब अस्पताल गए तो वहां डॉक्टर ही मौजूद नहीं थे। काफी देर बाद डॉक्टर आए। ऐसे में समय से इलाज शुरू न होने के कारण भी कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जिन डॉक्टरों ने लापरवाही की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

.🔴 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुशीनगर घटना को दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूँ। इस दर्दनाक हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

🔴 पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख

कुशीनगर में हुए इस दर्दनाक घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।”

🔴 सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख

सूबे में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”

[horizontal_news]
Right Menu Icon