रिपोर्ट-अनूप कुमार मिश्रा
गोरखपुर। इंडियन बैंक जोनल ऑफिस के निर्देशनुसार व वसूली चीफ मैनेजर दिनेश कुमार के निर्देशन में चला वसूली अभियान।

आपको बताते चले कि चीफ मैनेजर दिनेश कुमार के अगुआई में रिकवरी एजेंट व अन्य स्टाफ के साथ सिविल लाइन शाखा से यूनिवर्सिटी शाखा,इंडियन बैंक गोरखपुर के एनपीए वारोअर्स पैसा जमा करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया।विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14/02/22 से 19/02/22 तक इयरली मॉर्निंग ड्राइव का आयोजन किया गया।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा