संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह ने कृषक भाईयों के सूचनार्थ अवगत कराया है कि जनपद की प्रमुख खरीफ फसल धान है जिसकी कटाई मुख्यतः कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन से की जाती है। उन्होंने कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन स्वामियों को निर्देशित किया हैं कि सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम (एस0एम0एस0) लगाकर ही फसल की कटाई करें, अथवा कटाई के साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन के यत्रों जैसे-सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्राचार, स्रेडर, मल्वर, श्रव मास्टर, रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सेबुल एम0बी0 प्लाऊ, जीरोटिल सीडकम फर्टीड्रिल का प्रयोग खेत में अवश्य किया जाए। यह कार्य कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन मालिक फसल कटाई के साथ ही सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन (एस0एम0एस0) अथवा अन्य निर्धारित फसल प्रबन्धन यंत्र के बिना फसल काटते हुए पायी जायेगी, तो मशीन जब्त कर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से अपील की है कि फसल अवशेष/पराली को कदापि जलाएं नही, अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन, पराली जलाने की घटना अथवा इससे सम्बंधित अन्य शिकायतों/समस्याओं के निवारण हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर-05547-226505, एवं 05547-297226 है।
सूचना कार्यालय द्वारा जनहित मे प्रसारित।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।