रिपोर्टर-डॉ संजय तिवारी
बाराबंकी । जनपद के थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से अनियंत्रित होकर एक कार अचानक टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शव बाहर निकलवाया। खड़ी ट्रक मे तेज रफ्तार से चली आ रही कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार की धज्जियां उड़ गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।

कार में सवार दो बच्चों समेत 6 की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह नारायणपुर गांव के निकट राजमार्ग पर पहले से खड़े एक कंटेनर में पीछे से आ रही मारुति कार टकरा जाने से कार सवार एक ही घर के पति-पत्नी व दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राजमार्ग पर पहले से खड़े ट्रक से कार टकरा गई। सपरिवार सभी लोग हंसी-खुशी घर जा रहे थे। परिजनों के मुताबिक मारुति कार संख्या जीजे 27 सी यम 9917 अजय का बड़ा भाई आदर्श चला रहे थे। करीब 2:30 बजे रात लोगों की बात भी परिजनों से मोबाइल पर हुई थी इसी बीच लगभग 3:00 बजे उनकी कार नारायणपुर गांव के निकट बने एक होटल पर पहले से खड़े ट्रक संख्या एनएल 01 एबी 6613 से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना होते ही कार में सवार सभी लोग चीखने चिल्लाने लगे। जब तक उन्हें निकाला जाता सभी की मौत हो गई। यह सभी अयोध्या जनपद के रुदौली इलाके सुजागंज के रहने वाले हैं। इनमें सुजागंज के अजय पुत्र दीपक वर्मा उम्र 35 वर्ष, सपना पत्नी अजय उम्र 31 वर्ष, आर्यांश पुत्र अजय 8 वर्ष, यश पुत्र अजय 10 वर्ष ,रामजन्म पुत्र बीपत 24 वर्ष शामिल हैं। यह सभी लोग सूरत से रुदौली के सुजागंज के हयातनगर अपने घर जा रहे थे। इस हृदय विदारक घटना से पूरे रुदौली क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।