डीएम व एसपी ने दीपावली मेला आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने 28 अक्टूबर 2021 से एक सप्ताह तक हीरालाल इण्टर कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले ‘दीपावली मेला’ को सुनियोजित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मेला स्थल एवं ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेला आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारियों/गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने दीपावली मेला में लगाये जाने वाले स्टॉलों, स्ट्रीट वेंडर तथा पथ विक्रेताओं को सुनियोजित ढंग से सामान बेचने के लिए स्थानो आदि का चयन एवं ले-आउट आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश मौर्य, प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहें।
सूचना कार्यालय द्वारा जनहित मे प्रसारित।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।