बांसगांव – गोरखपुर । विकास खण्ड बांसगांव क्षेत्र के ग्राम जयंतीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर आज महामारी के डेढ़ महिने बाद जब बच्चे स्कूल पर पहुंचे खिल उठे चेहरे सभी बच्चों का सहायक शिक्षामित्र मृदुला सिंह ने चंदन टीका लगाकर स्वागत किया। विद्यालय को गुब्बारे से सजा दिया गया था । सोमवार के मीनू के अनुसार फल का वितरण करते हुए बच्चों का मुंह मीठा किया गया । उसके उपरांत विद्यालय के सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार ने शीतल शर्मा, दिव्यांशु चौधरी, रुद्रांश चौधरी, आदर्श यादव, परी आदि बच्चों से कुछ प्रश्न किए गए । महामारी में बचाव से संबंधित बहुत सारे प्रश्न किए गए। बच्चों ने जवाब दिया विद्यालय में और घर पर पढ़ाई में क्या अंतर है। इस पर चर्चा की गई ऑफलाइन और ऑनलाइन में क्या फर्क है। विद्यालय में आकर बच्चे काफी खुश थे। जो सहायक अध्यापक से बात करते समय झलक रहा है। बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन पढ़ाई पर भी ध्यान रखने को कहा गया। बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है और उनको दीक्षा, रीड अलांग के माध्यम से घर पर पढ़ाई करने को प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूल में बच्चे पहुंचकर काफी खुश नजर आए।विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद शर्मा सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार, गरिमा राय शिक्षामित्र मृदुला सिंह छात्र व छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
स्कूल खुलते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।