सिद्धार्थनगर।विधान सभा 304 बांसी से अम्बेडकर किसान पार्टी के उम्मीदवार फखरुद्दीन खान ने किया नामांकन उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस समाज को बेहतर और अच्छा बनाना है जो की अम्बेडकर किसान पार्टी वा समाज सेवा पार्टी की पहली प्राथमिकता है इसी के साथ बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य वा हर एक सिस्टम को बेहतर बनाना है और इस बार हमे सिर्फ अम्बेडकर किसान पार्टी वा समाज सेवा पार्टी को मजबूत करके सदन तक ले जाना है जिससे हमारे देश का भला हो सके।
अम्बेडकर किसान पार्टी व समाज सेवा से किया फखरुद्दीन खान ने नामांकन



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा