रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
परतावल, महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परतावल कप्तानगंज पक्की सड़क मार्ग के धरमौली मे शनिवार रात लगभग दस बजे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के पुत्र रोहन चौधरी उम्र करीब 33 वर्ष सड़क हादसे में घायल हो गए थे उचित उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के भाजपा सांसद पंकज चौधरी के पुत्र रोहन चौधरी परतावल कप्तानगंज मार्ग पर धरमौली ग्राम सभा के ठीक सामने घने कोहरे के चलते रोहन चौधरी का वाहन गन्ना लदी हुई गाड़ी के पीछे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई ।

सुत्रों के हवाले से जो जानकारी प्राप्त हो रही है कार के एयरबैग के चलते गम्भीर हादसे टल गए कार दुर्घटना में रोहन चौधरी, उनका गनर व एक दूसरे साथी को मामूली चोटें आईं हैं जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया घटना की जानकारी प्राप्त होते ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के नीजी सचिव अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया, चिकित्सकीय उपचार के बाद रोहन चौधरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम महराजगंज के स्थित आवास पर ले जाया गया ।बताया जा रहा है कि रोहन चौधरी अपने नीजी वाहन से विहार से कप्तानगंज होते हुए अपने आवास महराजगंज लौट रहे थे कार में उनके साथ तीन लोग सवार थे परतावल से पहले धरमौली गांव के ठीक सामने घने कोहरे के कारण रोहन चौधरी की गाड़ी गन्ना लदी हुई गाड़ी के पीछे से टकरा गई कार की हालत देख लोग दंग रह गए संयोग अच्छा रहा की बड़ा हादसा होने से बच गया।रोहन चौधरी के दाएं हाथ व चेहरे पर चोट लगी है साथ में रहे गनर व एक अन्य साथी को भी अंदरूनी चोटें आईं हैं घटना की जानकारी होते ही धरमौली निवासी ग्रामीणों ने रोहन चौधरी व अन्य घायलों को कार से बाहर निकाल कर सुरक्षित कर लिया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल भर्ती कराया गया जहां सीएचसी के चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया कार हादसा होने की खबर पूरे जनपद में आग की तरह फैल गई पंकज चौधरी और उनके पुत्र के जानने व चाहने वालों ने मौके पर पहुंच गए हलकी चोटें देख सभी ने राहत की सांस ली



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।