श्याम सुंदर पासवान ब्यूरो चीफ महराजगंज
निचलौल, सिसवा, महराजगंज। जनपद महराजगंज विधानसभा 317, सिसवा सीट से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट,अपना दल,कमेरावादी,प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी व यूपी के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह का व्यापक जनसंपर्क अभियान जोरों पर हैं। सिसवा के विभिन्न क्षेत्रों में सुनील सिंह के नेतृत्व में चल रहे प्रचार अभियान के दौरान युवाओं के अलावा आम जनता में भारी जोश भी देखा जा रहा है। सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में जन चौपाल एवं जन सम्पर्क कार्यक्रम में उपस्थित सुनील सिंह और अन्य लोगसपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने ग्राम बैजनाथ पुर में जन चौपाल एवं जन सम्पर्क कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर वहां उपस्थित जनता ने भी सपा प्रत्याशी सुशील कुनार टिबड़ेवाल को अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया। जनसंपर्क अभियान को मिल रहा हर आयु वर्ग के लोगों का समर्थन वरिष्ट सपा नेता सुनील सिंह ने कहा कि जनता 3 मार्च का इंतज़ार कर रही है। 10 मार्च में यूपी में सपा सरकार बनेगा और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।उन्होंने कहा कि जनता को बेसब्री से 3 मार्च का इंतजार है। जनता चाहती है कि यूपी में विकास हो और खुशहाली आये। उनको 300 यूनिट बिजली फ्री मिले और इंटर पास छात्रों को लैपटॉप मिले। जनता सरकार के आने पर 18000 रुपये पेंशन मिलने, किसानों को 6 बोरी यूरिया, 2 बोरी डीएपी और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली का इंतजार कर रहे हैं।इस तुफानी दौरे में आलमेन भाई, अब्दुल कुद्दुस, अखिलेश चौधरी, अली मुहम्मद, शैलेश सुल्तानिया, शिब्बू बनारसी, बदरुद्दीन, रिंकू सिंह, रत्नेश सिंह, दिलीप शुक्ला, कुन्दन सिंह, सत्यम पटेल, अनिकेत श्रीवास्तव, लवी मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।ग्राम खेसरारी में पूर्व प्रधान जनार्दन यादव और उनके पुत्र राजकुमार यादव समेत गांव के सभी लोगों ने 3 मार्च को सुशील कुमार टिबड़ेवाल को अपना समर्थन और आशीर्वाद देने का भरोसा दिया।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा