मिहीपुरवा, बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा जंगल में शनिवार को किसी महिला ने नवजात को फेंक दिया। पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया है।कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से नानपारा लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निकला है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा जंगल के रास्ते में शनिवार को राहगीर आवागमन कर रहे थे। तभी एक बच्चे के रोने की आवाज आई। इस पर राहगीरों ने मौके पर जाकर देखा तो नवजात रो रहा था। इस पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि महिला आरक्षी नीतू मिश्रा के साथ सभी घटनास्थल पहुंचे। नीतू ने नवजात बालिका को गोद में लिया। इसके बाद उसे सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। यहां हालत में सुधार होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नवजात बालिका के मिलने की जानकारी 1098 के साथ सीडब्ल्यूसी को भी दी गई है।लोकलाज तो नहींनैनिहा जंगल में नवजात बालिका को फेंकने की यह दूसरी घटना है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बालिका के जन्म लेने या किसी अविवाहित ने लोकलाज़ के भय से नवजात को फेंक दिया है। जिससे जंगली जीव उसका शिकार कर सकें, लेकिन जीवन को कोई नहीं टाल सकता है।
जंगल में नवजात शिशु को फेंका, भर्तीराहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, सीडब्ल्यूसी को दी जानकारी



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।