Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

09 जनवरी सूचना विभाग कुशीनगर

Spread the love

कुशीनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने हेतु जनपद में अवस्थित विधानसभा क्षेत्र खड्डा (329), पडरौना (330), तमकुहीराज (331), फाजिलनगर (332), कुशीनगर (333), हाटा (334), एवं रामकोला (335 अ0 जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार नियत किए गए हैं-1. निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक – 04 फरवरी 2022 (शुक्रवार)2. नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक -11 फरवरी 2022 (शुक्रवार)3. नामनिर्देशन की जांच हेतु दिनांक -14 फरवरी 2022 (सोमवार) 4. नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक – 16 फरवरी 2022 (बुधवार) 5.मतदान का दिनांक – 03 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार)6. मतगणना का दिनांक- 10 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार)

[horizontal_news]
Right Menu Icon