मीडिया से रूबरू होते ही अचानक हुए बेहोश आनन-फानन में कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती जहां उनका इलाज जारी है
रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान महाराजगंज
महराजगंज।सदर विधानसभा चुनाव से पूर्व बसपा प्रत्याशी रहे निर्मेष मंगल समाजवादी पार्टी में आस्था रखते हुए उन्होंने सपा जॉइन कर ली थी कहते हैं कुछ ऐसे पल जीवन के आते हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता ठीक उसी प्रकार आम चौराहों गलियों मोहल्लों में चर्चा होती रहती है कि इस बार निरमेश मंगल सपा के उम्मीदवार होंगे परंतु कहावत सच हुई *ना माया मिली ना मुलायम* महाराजगंज सदर से दिग्गज प्रत्याशियों में गिने जाने वाले निरमेश मंगल ने 11/02/22 दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जब वह बाहर आए तो मीडिया के लोगों ने उनसे बात करना चाहा अभी बात होने ही वाली थी कि उक्त निर्दल उम्मीदवार निरमेश मंगल अचानक बेहोश हो गए आनन-फानन में उनके कार्यकर्ता और समर्थकों जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया आपको बताते चलें कि निरमेश मंगल पहले बसपा से सदर विधानसभा प्रत्याशी रह चुके थे और बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिनती की जाती थी उन्होंने चुनाव से पहले बसपा छोड़कर समाजवादी नीतियों को देखते हुए सपा मे शामिल हो गए लेकिन सपा से टिकट ना मिलने से निरमेश मंगल ने महराजगंज सदर सीट से निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला किया नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए ऐसे मौके पर मौजूद उनके समर्थकों और जिला प्रशासन पुलिस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज जारी है जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है अब कुछ हालत ठीक-ठाक है



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा