Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गैंडा के आने से लोगो में दहसत का माहौल

Spread the love

मौके पर पहुंची वन विभाग खड्डा व नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने खेतों के तरफ गये गैड़ा की तलाश जारी

कुशीनगर। खड्डा वनक्षेत्र रेंज खड्डा अंतर्गत ग्राम मुसहरी के आसपास ढ़ोलहां मौजा के खेतों में आज दिन शुक्रवार की सुबह के समय पर जंगली गैंडा को लोगों ने देखकर वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों को सूचना दे दी सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग खड्डा व नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने खेतों के तरफ गये। गैंडे की तलाश करने लगे छानबीन व काफी मशक्कत के बाद गैंडा गंगा छापर के तबारक के केले के खेत में दिखाई दिया। गैंडा को देख वन विभाग की टीम केले के खेतों से गैंडा का बाहर निकलने का इंतजार करने लगे लेकिन भीड़ को देखकर डरा गेडा काफी समय तक केले के खेत में ही रहा लगभग दोपहर के समय गेंडा को ईंट, पथर से मारने के बाद केले की खेत से तेज गति से निकला गैंडा खेत में कार्य कर रहे दरबहां गंगा छापर निवासी सुरेश तथा आलमीन गंगा छापर को अपना शिकार बनाते हुए दक्षिण दिशा मुसहरी के तरफ भाग निकला गैंडा का शिकार हुए 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गैंडा एक गन्ने के खेत में जाकर छुप गया इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी खड्डा बीके यादव से संपर्क करने पर बताएं कि चितवन वन नेपाल से रास्ता भूल कर इधर आ गया है सबसे पहले 23 जनवरी को डोमा बीट सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग में देखा गया था । तब से लेकर इधर ही यह विचरण कर रहा है प्रतिदिन इसका लोकेशन लिया जा रहा है आज शाम के बाद अपने मूल में यह वापस चला जाएगा खबर लिखे जाने तक गेंडा वन विभाग तथा पुलिस विभाग के हाथ नहीं लगा और वही गन्ने की खेत में छुपा रहा जो अभी भी खेतों में काम कर रहे लोगों तथा मजदूरों के लिए खतरा बना हुआ है। वही जो दो लोग घायल हैं उनको प्राथमिक उपचार के लिए सी एच सी केंद्र भेजा गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon