विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की स्क्रीनिंग कैसे करें की दी गई जानकारी
गोला गोरखपुर। ब्लाक संसाधन केंद्र गगहा पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। गुरूवार और शुक्रवार के दोनो बैच में कुल 110 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस प्रशिक्षण में भागीदारी की।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विवेक जायसवाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज़ आलम की देखरेख में आंगनबाड़ियों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर एआरपी गौरव श्रीवास्तव, एआरपी सन्दीप कुमार नायक व विशेष शिक्षक सत्यपाल सिंह ने आंगनबाड़ियों को विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की स्क्रीनिंग कैसे करें की मूलभूत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। खंड शिक्षा अधिकारी गगहा मिनहाज़ आलम ने बताया कि अलग अलग प्रकार के दिव्यांगता वाले बच्चों की श्रेणीवार पहचान कर उनका शिक्षण सुनिश्चित किया जाय। इस प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ अपना कार्य और बेहतर तरीके से कर सकेंगी। इस तरह की प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आगे भी दिए जाएंगे। प्राशिसं ब्लाक अध्यक्ष गगहा डॉ. सुमन्त सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मीना शर्मा, पीयूष श्रीवास्तव व सभी आंगनबाड़ियाँ प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहीं ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा