Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

Spread the love

विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की स्क्रीनिंग कैसे करें की दी गई जानकारी

गोला गोरखपुर। ब्लाक संसाधन केंद्र गगहा पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। गुरूवार और शुक्रवार के दोनो बैच में कुल 110 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस प्रशिक्षण में भागीदारी की।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विवेक जायसवाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज़ आलम की देखरेख में आंगनबाड़ियों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर एआरपी गौरव श्रीवास्तव, एआरपी सन्दीप कुमार नायक व विशेष शिक्षक सत्यपाल सिंह ने आंगनबाड़ियों को विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की स्क्रीनिंग कैसे करें की मूलभूत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। खंड शिक्षा अधिकारी गगहा मिनहाज़ आलम ने बताया कि अलग अलग प्रकार के दिव्यांगता वाले बच्चों की श्रेणीवार पहचान कर उनका शिक्षण सुनिश्चित किया जाय। इस प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ अपना कार्य और बेहतर तरीके से कर सकेंगी। इस तरह की प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आगे भी दिए जाएंगे। प्राशिसं ब्लाक अध्यक्ष गगहा डॉ. सुमन्त सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मीना शर्मा, पीयूष श्रीवास्तव व सभी आंगनबाड़ियाँ प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहीं ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon