मिहीपुरवा,बहराइच। मोतीपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ के विरुद्ध अपराध के वन संरक्षण अधिनियम समेत 22 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने विधान सभाचुनाव को बेहतर कराने के लिए जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने उप निरीक्षक राम आशीष यादव, मुलायम यादव, जाम मोहम्मद की टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में गुंडा एक्ट के अपराधी के मौजूद होने की जानकारी मिली जिस पर रात सवा बारह बजे पुलिस टीम ने छापा मरते हुए हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिच्चा पुत्र रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से बरामद दो कारतूस और कट्टा को सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुंडा एक्ट और वन संरक्षण अधिनियम समेत 22 मुकदमे आरोपी पर दर्ज हैं।
हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने भेजा जेल, विभिन्न मामलों में दर्ज हैं 22 मुकदमे



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि