Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आवास लाभार्थी दर-दर भटकने को मजबूर तीन वर्ष बाद भी नहीं मिली दूसरी किस्त

Spread the love


रििपोर्टर-डॉ संजय तिवारी
बाराबंकी

जनपद के अंतर्गत ब्लॉक सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत दरिगापुर के राजस्व ग्राम टिकुरी निवासी शिव कुमारी की है जिसे आवास की पहली किस्त तो मिल गयी थी परन्तु दूसरी किस्त आज तक नहीं मिली जो दूसरी किस्त पाने की आस में दर-दर भटक रही है जिसके करीब तीन वर्ष व्यतीत हो गए परंतु उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है ।एक ओर सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा करके गरीबो को सिर छिपाने के लिए छत का साया मुहैया कराए जाने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वही क्षेत्र के एक गांव की महिला को करीब तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त मिली परंतु दूसरी किश्त की धनराशि उसके खाते में भेजे जाने की नौबत आज तक नहीं आयी जिसके संबंध में भुक्त भोगी महिला ने उपजिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर द्वितीय किस्त की धनराशि दिलाये जाने की मांग किया है।दिये गए शिकायती पत्र में विकासखंड सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत दरिगापुर के राजस्व गांव टिकुरी निवासी शिव कुमारी ने कहा है कि वह दो तल्ले छप्पर के नीचे रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रही है जिसे वर्ष 2017 व 2018 में प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था प्रथम किस्त की धनराशि 40000 रूपये उसके बैंक खाता संख्या 1321 10 0000 3174 पर प्राप्त हो गई थी जिसका उपयोग करके उसने प्रारंभिक स्तर तक नीव का निर्माण भी कराया अभी तक दूसरी किस्त नसीब नहीं हो सकी इस संबंध में 7 फरवरी 2018 को जनसुनवाई पोर्टल व तीन अप्रैल को संपूर्ण समाधान दिवस में उसने शिकायत दर्ज कराई थी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
आवास की लाभार्थी शिवकुमारी बताती है कि वह अपने परिवार समेत दो तल्ले छप्पर में रहकर गुजर बसर कर रही है बारिश होने पर छप्पर से पानी टपकता है खाना बनाकर रखो तो बंदर उठा ले जाते हैं दिन तो कट जाता है परंतु रात नहीं कटती है अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करते करते वह थक चुकी है।

दर-दर भटकने को मजबूर तीन वर्ष बाद भी नहीं मिली दूसरी किस्त डॉ संजय तिवारी साफ संदेश/ बाराबंकीजनपद के अंतर्गत ब्लॉक सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत दरिगापुर के राजस्व ग्राम टिकुरी निवासी शिव कुमारी की है जिसे आवास की पहली किस्त तो मिल गयी थी परन्तु दूसरी किस्त आज तक नहीं मिली जो दूसरी किस्त पाने की आस में दर-दर भटक रही है जिसके करीब तीन वर्ष व्यतीत हो गए परंतु उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है ।एक ओर सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा करके गरीबो को सिर छिपाने के लिए छत का साया मुहैया कराए जाने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वही क्षेत्र के एक गांव की महिला को करीब तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त मिली परंतु दूसरी किश्त की धनराशि उसके खाते में भेजे जाने की नौबत आज तक नहीं आयी जिसके संबंध में भुक्त भोगी महिला ने उपजिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर द्वितीय किस्त की धनराशि दिलाये जाने की मांग किया है।दिये गए शिकायती पत्र में विकासखंड सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत दरिगापुर के राजस्व गांव टिकुरी निवासी शिव कुमारी ने कहा है कि वह दो तल्ले छप्पर के नीचे रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रही है जिसे वर्ष 2017 व 2018 में प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था प्रथम किस्त की धनराशि 40000 रूपये उसके बैंक खाता संख्या 1321 10 0000 3174 पर प्राप्त हो गई थी जिसका उपयोग करके उसने प्रारंभिक स्तर तक नीव का निर्माण भी कराया अभी तक दूसरी किस्त नसीब नहीं हो सकी इस संबंध में 7 फरवरी 2018 को जनसुनवाई पोर्टल व तीन अप्रैल को संपूर्ण समाधान दिवस में उसने शिकायत दर्ज कराई थी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।आवास की लाभार्थी शिवकुमारी बताती है कि वह अपने परिवार समेत दो तल्ले छप्पर में रहकर गुजर बसर कर रही है बारिश होने पर छप्पर से पानी टपकता है खाना बनाकर रखो तो बंदर उठा ले जाते हैं दिन तो कट जाता है परंतु रात नहीं कटती है अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करते करते वह थक चुकी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon