Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

खड्डा विधान सभा के लोगो में फूटा आक्रोश लगाया मुर्दाबाद का नारा

Spread the love

ओम प्रकाश राजभर,स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला जलाया

लोग रोडो पे निकले और मुर्दा बाद व बाहरी भगावो का नारा लगया

कुशीनगर। खड्डा विधान सभा में समाजवादीपार्टी से टिकट कटने के विरोध में विजय प्रताप कुशवाहा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ियार बाजार मेन चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्या ,,ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूका।तो वही कोटवा बाजार में लोगों ने रोड पर उतर कर मुर्दाबाद, बाहरी भगावो का नारा लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। तो वही कार्यकर्ताओ का आरोप है कि पार्टी ने स्थाई प्रत्यासियो को तरजीह नही दी तथा बाहरी नेता को प्रत्यासी सपा सुभासपा पार्टी को टिकट दे दिया ।विजय प्रताप कुशवाहा के कार्यकताओ को कहना था कि हमारे नेता पाँच वर्ष से लगातार क्षेत्र में काम करते रहे सब के सुख दुख में में अपना कीमती समय निकाल कर देते रहे कल तक पार्टी से अस्वासन मिलता रहा ,मगर कल शाम को विजय प्रताप ने मोबाईल के जरिये बताया कि पार्टी ने सुभासपा के खाते में यह सीट दे दिया है और सुभासपा के उमीदवार पवन राजभर को टिकट मिल ने वाला है। जैसे यह बात उन के समर्थकों को पता चला तो वह अपने नेता का टिकट कटा सुनकर अपने आप को नही रोक पाए । इन के कार्यकता व नुरूलऐन क़ासमी के नेतृत्व में पकड़ियार बाजार में ओम प्रकाश राजभर,स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला जलाया। पकड़ियार बाजार में विजय प्रताप के कार्यकर्ताओ ने स्थायी दावेदार को टिकट न मिलने से नाराज थे। तो वही कोटवा बाजार में भी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बब्लू कुशवाहा, असरफी, फरियाद, तैयब, जब्बार, विजय यादव, मोनसरीम, इफ्तखारअंसारी, मदन,जैनुदिन,कबुरुदीन,प्रोषोतम दुबे,छोटे मिस्त्री,राकेश मोहन,नथुनी,सुदर्शन,कमल,अरुण,सतेंद्र,प्रभु कुशवाहा, सुदर्शन, दिलीप, रामबेलास जैसवल सुरेश, सुरेंद्र जैसवल आदि लोग रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon