साफ संदेश
नाथनगर,संतकबीरनगर। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलवार प्रात: कलश यात्रा निकालकर खिरिया स्थित करमा बाबा स्थान परिसर में नव दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान आचार्य देवांश शास्त्री ने बताया कि करमा बाबा स्थान परिसर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ दिवसीय अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। मंगल कलश शोभायात्रा पांच वैदिक विद्वानों ने सस्वर मंत्रोच्चार कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। महायज्ञ में प्रत्येक दिवस पर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीराम कथा प्रवचन होगा। इसमें अयोध्या से देवांश शास्त्री संगीतमय प्रवचन करेंगे। देवांश शास्त्री कथा वाचक पाठ कर श्रद्घालुओं को राम भक्ति की अमृत वर्षा करेंगे।कथा उपरांत प्रत्येक दिन रामलीला का आयोजन प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक व फिर शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रामलीला का होगा आयोजन। कथा की 16 फरवरी को कथा पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसाद वितरण से महायज्ञ का समापन होगा। कार्यक्रम संरक्षक बी डी पाठक,मुख्य यजमान कैलाश नाथ पाठक,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील राय, सिद्धनाथ पाठक,प्रमोद पाठक,मनीष राय, श्रवण पाठक आदि क्षेत्रवासी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश